बीते रोज जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा के नदिहाल इलाके में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को गिरफ्तार कर उसके ठिकाने को विस्फोटक से उड़ा दिया. आतंकी ठिकाने को नेस्तनाबूद करने का ये लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग सुरक्षा बलों को सलाम कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किया गया आतंकी लश्कर ए- तयैबा का है. सुरक्षा बलों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आतंकी से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी मिले हैं.