देवरिया में दबंगों की दबंगई का वीडियो सामने आया है. यहां दबंगों ने खुलेआम सेना के हवलदार की पत्नी को पीटा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. डीएम के आदेश पर तोड़ी गई बाउंड्री का निर्माण कराने सेना में हवलदार की पत्नी पहुंची थी. जिसकी भू माफिया ने सरेआम पिटाई कर दी. जिसके बाद तहसीलदार के नेतृत्व में पहुंची टीम की मौजूदगी में बाउंड्री का निर्माण कराया गया.