सहारनपुर से एक खबर सामने आई है. यहां सदर बाजार क्षेत्र के हकीकत नगर रामलीला ग्राउंड के पास रोजाना की तरह कार मालिक प्रेम सुखीजा अपनी गाड़ी खड़ी करके घर चले गए. जिसके बाद रात में करीब 2:00 बजे उन्हें कुछ आवाज सुनाई दी, तो उन्होंने बाहर निकल कर देखा कि उनकी चोर उनकी गाड़ी का ताला तोड़कर चुराने का प्रयास कर रहे हैं. तभी उन्होंने शोर मचा दिया. इसके बाद सभी चोर मौके से अपनी गाड़ी में बैठ कर फरार हो गए. हालांकि उसके बाद गाड़ी मालिक ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. वहीं ये पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.