Gujarat Three Feet Doctor: कहते हैं, मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है. प्रेरणा से भर देनी वाली इन लाइनों को गुजरात के गणेश बरैया ने ना सिर्फ सच साबित किया है बल्कि महज तीन फीट के कद वाले गणेश बरैया ने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर भावनगर मेडिकल कॉलेज के गलियारों में इंटर्नशिप भी शुरु कर दी है. देखिए कैसे 3 फीट के गणेश को डॉक्टर बनने के लिए तमाम तरह की अड़चनों का सामना करना पड़ा. लेकिन उनकी जिद्द और हौसले के आगे परेशानियां बौनी साबित हुईं.