Mathura Viral Video: मथुरा के थाना राया क्षेत्र के मथुरा रोड स्थित गांव मलेह के पास एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर रेलवे की बैरिकेडिंग तोड़ रेलवे ट्रैक पर दौड़ गया. इस घटना से मथुरा हाथरस रोड पर जाम लग गया. सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. ट्रक ड्राइवर विकास ने बताया कि सामने स्कूल बस को बचाने के चक्कर में हादसा हो गया. हादसे का वीडियो भी वायरल हो रहा है.