UP Budget 2023: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 6 लाख 90, हजार 242 करोड़ का महाबजट पेश किया. स्टूडेंट्स के लिए डिजिटल लाइब्रेरी से लेकर खेल-खिलाडियों पर योगी सरकार मेहरबान रही. महिलाओं के उत्थान से लेकर राज्य मे 21 एयरपोर्ट और नए मेट्रो को लेकर कई सारे योजनाओं के रोड मैप दिखाए गए... लेकिन योगी सरकार के इस महाबजट में आम जनता के लिए क्या कुछ हैं चलिए बेहद आसान भाषा में समझ लेते हैं.