Nand Gopal Nandi Meet thousands of Sisters: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने गुरुवार को भैया दूज के अवसर पर अपने विधानसभा क्षेत्र में रहने वाली सकड़ों बहनों से मुलाकात की. मंत्री नन्दी ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले रक्षाबन्धन और आज भाई-दूज सुबह से क्रम अनवरत रहा, बहनों का यह स्नेह, प्यार, आत्मीयता और आशीर्वाद अमूल्य है. मंत्री नन्दी ने ये भी कहा कि इन प्रार्थनाओं से बड़ी कोई पूँजी नहीं. जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में चुनौतियों का सामना करने में यह निश्चल प्रार्थनाएं ही असर करती हैं.