UPSC Coaching Hadsa: देश की राजधानी दिल्ली में पढ़ने वाले तीन छात्र सिस्टम के शिकार हो गए. परिवार वालों ने जिन आंखों में उन्हें IAS और IPS बनाने का सपना देखा था, उन आंखों में अब बस आंसुओं का सैलाब है और कुछ सवाल. सवाल की आखिर क्यों ऐसे हादसों के बाद ही प्रशासन जागता है? सवाल ये भी कि क्यों ऐसे हादसों से पहले ही इन्हें रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते? देश के ऐसे कई कोचिंग सेंटर में लाखों-करोड़ों बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन क्या इन कोचिंग सेंटर्स में सुरक्षा के मानक पूरे किए जाते हैं? क्या इन कोचिंग सेंटर्स में सुरक्षा के ऐसे इंतजाम हैं कि हादसे के वक्त बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके? यूपी में भी बड़ी संख्या में छात्र IAS और IPS बनने के लिए कोचिंग सेंटर्स जाते हैं. वहां अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन क्या ये कोचिंग सेंटर्स सुरक्षा के मानकों पर 100 फीसदी सही हैं? क्या आपके बच्चे जिन कोचिंग सेंटर्स में पढ़ने जाते हैं वहां सुरक्षित हैं? ये जानने के लिए हमारा ये ग्राउंड रिपोर्ट देखिए.