Urfi Javed Diwali Look Video: हर त्योहार और विशेष अवसर पर हमेशा की तरह उर्फी जावेद ने दिवाली पर भी अपना खास अंदाज फैंस के साथ शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में उर्फी जावेद Backless Outfit में मदहोश कर देने वाली निगाहों से मुड़ कर देख रही हैं. उर्फी के इस पलभर के अंदाज ने फैंस के दिलों पर बिजली सी गिरा दी. देखें Latest Video of Urfi Javed.