Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में भारी बारिश से हाहाकार की स्थिति है. रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ मार्ग पर रविवार देर रात बादल फटने से तबाही आई और कई लोगों के दबे होने की खबर है. चमोली में लगातार बारिश से मायापुर समेत बद्रीनाथ हाईवे आधा दर्जन जगहों पर ठप पड़ गया है. वहीं गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने से चारधाम यात्री चौतरफा फंस गया है. पहाड़ों ही नहीं, राजधानी देहरादून में भी बारिश से आई बाढ़ से घरों में पानी घुस गया है.