Uttarkashi Gangotri Dham: उत्तरकाशी में विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट मंगलवार 14 नवंबर को अन्नकूट के पावन पर्व औरअभिजीत मुहूर्त पर ठीक 11:45 पर बंद किये गए. गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद मां गंगा की उत्सव डोली ने हजारों श्रद्धालुओं के साथ अपने मायके मुखबा के लिए प्रस्थान किया. अब भैया दूज के पर्व पर मां गंगा की उत्सव डोली अपने मायके मुखवा मुखीमठ में पहुंचेगी जहां पर मां गंगा का मुखवा गांव के ग्रामीण एक बेटी की तरह स्वागत सत्कार करेंगे, इसके बाद मां गंगा श्रद्धालुओं को अपने शीतकालीन प्रवास मुखवा में ही दर्शन देंगी.