Uttarkashi Tunnel Collapse Rescue News: उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने का मिशन फाइनल स्टेज में है. ड्रिलिंग में लगातार आ रही समस्या के बाद प्लान बदला है, ऑगर मशीन बार-बार खराब हो रही थी. खबर ये है कि सरियों के जाल में फंस कर ऑगर मशीन टूट गई है. ये मशीन ठीक नहीं हो सकती है. इसलिए नए मोर्चे पर काम हो रहा है. ऑगर मशीन का ब्लेड सरिया के जाल में फंस गया था. अब सुरंग के ऊपर से ड्रिलिंग का फैसला हो सकता है. अब रेस्क्यू ऑपरेशन सेना के हवाले किया जा सकता है.