Lucknow-Gorakhpur Vande Bharat: देश में निर्मित सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का गोरखपुर-लखनऊ के बीच ट्रायल किया गया जो सफल रहा. ट्रेन करीब 4 घंटे में गोरखपुर से अयोध्या होते हुए लखनऊ पहुंची. अब 7 जुलाई को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर जनता के लिए इसका औपचारिक उद्घाटन करेंगे. गोरखपुर से लखनऊ तक तीन स्टॉप है अभी 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से इसका ट्रायल हुआ है लेकिन यह ट्रेन 160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है.