Varanasi Frog Marriage: भीषण गर्मी पड़ रही है और गर्मी से सभी त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. ऐसे में इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए वाराणसी में टोटके के तौर पर मेंढक और मेंढकी की शादी कराई गई. इस दौरान मेंढक और मेंढकी को बाकयदा दूल्हा-दुल्हन की सजाया गया और फिर मंत्रोच्चारण के साथ उनकी शादी संपन्न हुई. इस अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अस्वीकरणीय: Zee UPUK किसी भी अंधविश्वास और टोने-टोटके को मान्यता नहीं देता. यह सिर्फ एक वायरल वीडियो है.