भोजपुरी फिल्मों की खूबसूरत अभिनेत्री आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही के दिनों में आम्रपाली दुबे बनारस घूमने आईं और यहां गलियों में खूब मस्ती की. लेकिन क्योंकि आम्रपाली ने मास्क लगा रखा था इसलिए शायद ही किसी ने उन्हें पहचाना हो. मगर आम्रपाली ने वाराणसी यानी बनारस की गलियों में अपनी मस्ती का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर सबको जाहिर कर दिया कि वह बनारस गईं थी और वहां उन्होंने खूब मस्ती की. बनारस की गलियों में आम्रपाली दुबे की मस्ती का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आम्रपाली दुबे नीले और सफेद रंग सूट सलवार में तितली की तरह गलियों में घूम रही हैं. आम्रपाली दुबे ने इस वीडियो के बैकग्राउंड में निरहुआ का प्रसिद्ध गाना 'ए राजा हमके बनारस घुमाए दा' लग रखा है, जिससे यह वीडियो और भी शानदार लग रहा है.