Video: नोएडा में निजी स्कूलों की लापरवाही के कई मामले सामने आ रहे हैं. जिले के स्कूल बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं, दरअसल करीब 100 स्कूलों की 300 बसें बिना फिटनेस के सड़कों पर दौड़ रही हैं, जो कि बच्चों के प्रति बड़ी लापरवाही है. आरटीओ (RTO) विभाग ने जांच में इसका खुलासा भी किया है. आरटीओ (RTO) विभाग ने 300 बसों का रेजिस्ट्रेशन निलंबित कर दिया और जल्द ही फिटनेस नहीं करने वाली बसों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की कार्रवाई होगी. बता दें कि पिछले एक सप्ताह में बिना फिटनेस के सड़को पर चलने वाली करीब दो दर्जन बसों पर आरटीओ (RTO) विभाग ने सीज करने और चालान की कार्रवाई की है.