उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक मदरसा संचालक पर संगीन आरोप लगे हैं. ये आरोप मदरसे में पढ़ने वाले 12 साल के बच्चे ने लगाए हैं. उसके मुताबिक घर की याद आने पर मदरसा संचालक ने उसे जंजीरों से बांध कर पीटा. मामला थाना जहानाबाद क्षेत्र का है. यहां एक 12 वर्षीय मासूम बच्चा थाना कोतवाली क्षेत्र के अल्जामितुल रजविया मदीनातुल इस्लाम मदरसे में रहकर पढ़ाई करता था. जिसकी आप बीती सुनने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. नाबालिग का आरोप है कि मदरसे के शिक्षक हजरत साहब उसे घर की याद आने पर जंजीरों से बांधकर शहतूत के पेड़ की लकड़ी से उसकी पिटाई करते थे.