Viral Video: जानवरों का डॉक्टर होना कुछ लोगों के लिए दूसरे व्यवसाय की तरह हो सकता है लेकिन यह काम इतना आसान नहीं है. क्योंकि एक वेट डॉक्टर केवल पालतू कुत्तों या दूसरे जानवरों का ही इलाज नहीं करते, अक्सर उन्हें आवारा और जंगली जानवरों का भी इलाज करना पड़ता है. लेकिन इतने जोखिम पर भी वे अपने काम को किसी पूजा से कम नहीं समझते.