Video: सावन का पावन माह आने को है ऐसे में देश भर से दर्शनार्थियों का हरिद्वार आना शुरू हो गाया है. इन दिनों बरसात के चलते गंगा में भी तेज बहाव देखा जा रहा है. ऐसे में दर्शनार्थियों की छोटी सी लापरवाही भी उनके जान पर बन आती है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला हरिद्वार में जहां स्नान के दौरान गंगा के तेज बहाव की चपेट में हरियाणा से आया एक यात्री फंस गया. हालांकि बहते युवक को समय रहते जल पुलिस और सीपीयू के संयुक्त प्रयास से बचा लिया गया. असल में श्याम सुंदर विश्वकर्मा घाट पर नहा रहा था और वहां तेज बहाव में बहने लगा. इसे देख सीपीयू जवान कृपा राम चौहान ने गंगा में छलांग लगा दी. इसी के साथ जल पुलिस के तैराक गौरव शर्मा भी उसे बचाने के लिए कूद गए. दोनों ने किसी तरह युवक को तेज लहरों से बाहर निकाला. जल पुलिस और सीपीयू के जवान की बहादुरी को लोग सलाम कर रहे हैं.