Live Pitai: सोशल मीडिया पर एक पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा वीडियो मुजफ्फरनगर का है जहां सड़क के किनारे एक बदमाश एक युवक को ईंट से मरता दिख रहा है. बदमाश नशे की हालत में युवक के सिर पर लगातार ईंट से वार कर रहा था. वहीं दूसरी ओर एक दूसरा युवक पीड़ित यूवक को कसकर पकड़ा हुआ था .पीड़ित युवक नशेड़ी से अपनी जान की भीख मांग रहा था लेकिन बदमाश सुनने को तैयार नहीं था. पुलिस के आने के बाद मामला थोड़ा शांत हुआ और एक आरोपी पर मुकदमा दर्ज करके उससे गिरफ्तार कर लिया गया है. राहगिरों ने सिर्फ तमाशा देखा और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल कर दिया.