Sensory Neural Hearing Loss: अभी हाल ही में मशहूर प्लेबैक सिंगर अलका याग्निक को सुनाई ना देने की समस्या हो गई, जिसे न्यूरल हियरिंग लॉस बताया जा रहा है. अलका याग्निक को यह समस्या होने की वजह से हियरिंग लॉस की ये प्रॉब्लम भले ही अचानक सुर्खियों में आ गई लेकिन ये समस्या कोई नई नहीं है. बीते कुछ वर्षो में कान फोड़ देने वाली डीजे पार्टियां, शादियों और दूसरे समारोह में हाईफाई साउंड सिस्टम इसकी वजह बन रहा है. इस वीडियो में ENT स्पेशलिस्ट डॉ. शरद सिंघी इस समस्या और इससे बचाव के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.