प्रयागराज में सड़क पर यमराज घूमते हुए दिख गए. SP ट्रैफिक अखिलेश भदौरिया प्रतीकात्मक रूप से यमराज के साथ सड़कों पर दिखाई दिए. यमराज अपने साथ कुछ दूत भी लेकर आए. दूतों ने बिना हेलमेट वालों को दौड़ा-दौड़ा कर पकड़ा. इसके बाद पुलिस ने उनका चालान काट दिया. साथ ही ट्रैफिक के नियमों का पाठ पढ़ाया. मामला दरअसल यह है कि प्रदेश में 1 नवंबर से यातायात महीना (Traffic Month) मनाया जा रहा है. ऐसे में प्रसाशन अलग-अलग तरीके से लोगों के बीच जागरुकता फैला रही है.