Agra/Manish Gupta: रील का शौक न जाने कितने युवाओं की जान लेगा. आगरा में रील बनाने के चक्कर में युवक की दर्दनाक मौत हो गई. युवक स्लो मोशन में रील बना रहा था..रील के चक्कर में उसका ध्यान भटका और उसकी गर्दन धड़ से जुदा होने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना आगरा के नमक मंडी स्थित जौहरी प्लाजा में सर्राफा बाजार की है. घटना का लाइव सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.