प्रयागराज: पूर्व एसएसपी अभिषेक दीक्षित के खिलाफ विजिलेंस की जांच शुरू
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand749789

प्रयागराज: पूर्व एसएसपी अभिषेक दीक्षित के खिलाफ विजिलेंस की जांच शुरू

विजिलेंस टीम पूर्व एसएसपी पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के आरोपों की के सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है.साथ ही उन पुलिस वालों को रडार पर रखा गया है जिनकी नियुक्तियां पूर्व एसएसपी अभिषेक दीक्षित के समय में हुईं.

एसएसपी अभिषेक दीक्षित (File Photo)

मो.गुफरान/प्रयागराज: यूपी की योगी सरकार पिछले कुछ समय से भ्रष्टाचार में संलिप्त प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत प्रदेश के कई पुलिस अधिकारियों पर गाज गिर चुकी है. प्रयागराज के पूर्व एसएसपी अभिषेक दीक्षित इसी कड़ी का एक हिस्सा हैं जिन पर शासन ने कार्रवाई की है. उन पर कार्रवाई के बाद विजिलेंस जांच बैठा दी गई है. इसमें पूर्व एसएसपी के समय हुए भ्रष्टाचार के आरोप की जांच की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक विजिलेंस टीम की प्रारंभिक जांच को बेहद गोपनीय रखा गया. विभाग सभी सबूतों को जुटाकर बारीकियों से जांच कर रहा है. टीम एसएसपी पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के आरोपों के सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है. साथ ही उन पुलिस वालों को रडार पर रखा गया है जिनकी नियुक्तियां पूर्व एसएसपी अभिषेक दीक्षित के समय में हुईं. मामले की जांच कर रही टीम में एसपी रैंक की महिला समेत कई अफसर शामिल हैं.

इन्द्रकांत त्रिपाठी हत्याकांड में दो आरोपियों ने किया सरेंडर, मामले की जांच के लिए SIT का गठन

पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग में भ्रष्टाचार के हैं आरोप
एसएसपी अभिषेक दीक्षित पर तैनात पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग में भ्रष्टाचार करने, शासन का आदेश न मानने और लापरवाही करने का आरोप लगे हैं. उनके समय में थानों व चौकियों पर प्रभारियों की तैनाती के संबंध में जारी सूची शुरू से ही सवालों के घेरे में रही. इसी लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप में उन्हें निलंबित किया गया था.

WATCH LIVE TV

Trending news