विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना ने CM योगी को लिखा पत्र, कहा- 'मुझे पुलिस में ही नौकरी दो'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand452452

विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना ने CM योगी को लिखा पत्र, कहा- 'मुझे पुलिस में ही नौकरी दो'

पीड़ित की पत्नी ने सीएम योगी को चिट्ठी भेजकर केस की सीबीआई जांच की मांग की है. इसके साथ ही एक करोड़ रूपये मुआवजा की भी मांग की है. 

मृतक की पत्नी ने कई सवालों के जवाब सीएम योगी से मांगेे हैं. (फोटो एएनआई)

नई दिल्ली/लखनऊ: लखनऊ के विवेक तिवारी हत्‍याकांड में मृतक की पत्नी कल्पना तिवारी ने योगी सरकार को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में तीन मांगों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जवाब मांगा है. पीड़ित की पत्नी ने सीएम योगी को चिट्ठी भेजकर केस की सीबीआई जांच की मांग की है. इसके साथ ही एक करोड़ रूपये मुआवजा और पुलिस विभाग में ही नौकरी की मांग की हैं. उन्होंने कहा कि सीएम योगी से सवाल किए कि पुलिस ने मेरे पति को क्यों मारी? आपको बता दें कि मृतक विवेक तिवारी आईफोन कम्पनी में सेल्स मैनेजर के पद पर तैनात था. बताया जा रहा है कि देर को विवेक तिवारी अपनी महिला सहकर्मी के साथ आईफोन एक्स प्लस के लांच के बाद घर जा रहे थे. इसी दौरान ये घटना हुई. 

fallback

पुलिस की गोली से मारे गए विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना ने कहा कि  आईफोन एक्स प्लस के लॉन्चिंग के बाद रात में डेढ़ बजे मुझे विवाक का फोन आया. उन्होंने कहा कि घर के लिए निकल रहे हैं और अपनी सबकर्मी को ड्रॉप करते हुए घर पहुंचेंगे. रात में काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर मैंने विवेक को फोन किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. रात में 3.30 बजे मैंने फोन किया, तो किसी शख्स ने फोन उठाया और कहा कि एक्सीडेंट हुआ है आप लोहिया पहुंचो. 

ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस का दिखा 'निर्मम' चेहरा, कार नहीं रोकने पर पुलिसवाले ने ले ली युवक की जान

उन्होंने कहा कि पहले मुझे बताया गया कि एक्सीडेंट हुआ है. वहां जाकर बताया कि काफी खून बह गया, जिस वजह से उनकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मैं एक्सीडेंट वाली जगह पर गई, गाड़ी पर गोली के निशान थे. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि अगर उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी थी तो कौन सा क्राइम किया था कि गोली चलाई, मुझे योगी जी से जवाब चाहिए. 

fallback

ये भी पढ़ें: विवेक तिवारी हत्‍याकांड : डीजीपी बोले, 'घटना बर्दाश्‍त नहीं, शाम तक बर्खास्‍त होंगे आरोपी'

प्रदेश की सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि योगी जी ने कौन सा कानून पास कर रखा है, कौन सा लॉ एंड ऑर्डर बना रखा है, पुलिस कह रही है कि वो आपत्तिजनक हालत में थे. मैं ये कहती हूं कि वो हमारा आपसी मामला है. पुलिस कह रही है कि गाड़ी चढ़ाने लगे, भागे तो एक्सीडेंट हो गया. मैटर कुछ भी था, लेकिन गोली चलाने का अधिकार किसने दिया. उन्होंने कहा कि अगर गाड़ी को रोकने के लिए ही गोली चलाई तो गोली सामने से क्यों चलाई गई? गाड़ी के टायर में मारनी चाहिए थी. आरटीओ से नंबर के जरिए पता करते और फिर घर आते. गोली मारने की जरूरत क्यों आई?

fallback

ये भी पढ़ें:  विवेक तिवारी हत्याकांड पर बोले CM योगी आदित्‍यनाथ, 'ये एनकाउंटर नहीं था'

मृतक विवेक तिवारी की पत्नी ने कहा कि जब तक सीएम योगी इन सभी सवालों को जवाब नहीं दे देते, मैं विवक का अंतिम संस्कार नहीं करूंगी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने विवेक के चरित्र पर सवाल उठाए. पुलिस ने विवेक की बिना किसी कारण से हत्या कर दी. आपको बता दें कि एपल कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की मौत शुक्रवार देर रात पुलिस की गोली से हुई. घटना के समय विवेक के साथ मौजूद उनकी सहकर्मी के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी पुलिस कॉन्स्‍टेबल प्रशांत चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. घटना के बाद से पुलिस प्रशासन कटघरे में है. 

Trending news