भीषण गर्मी के बाद बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली समेत पश्चिमी यूपी में आज भी होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुबह-सुबह आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है.
नई दिल्ली: रविवार का दिन उत्तर भारत के लोगों के लिए सुहावना रहने वाला है. लोगों को हफ्तेभर बाद वीकेंड में भीषण गर्मी से राहत मिली है. शनिवार रात को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. आज रविवार को एसी-कूलर चलाने की जरूरत नहीं महसूस होगी क्योंकि आज पूरे दिन मौसम ठंडा रहने वाला है.
क्या कहता है मौसम विभाग
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुबह-सुबह आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है. इस वक्त हवा की रफ्तार 30-50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से राहत रहेगी.
इस साल सामान्य रहेगा मानसून
मौसम विभाग के मुताबिक, देश में इस साल सामान्य बारिश होने की संभावना है. विभाग ने कहा कि पश्चिम-मध्य अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. इसके अगले 48 घंटे के दौरान दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना है. मौसम की इस स्थिति के तहत, 28 से 31 मई के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. साथ में 30-31 मई को केरल और लक्षद्वीप में भी भारी बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Unlock-1: 8 जून से होटल, मॉल, रेस्टोरेंट धार्मिक स्थल खुलेंगे, जानें क्या होंगी शर्तें
LIVE TV