जब PM मोदी ने 29 वर्ष पहले फोटो पत्रकार से कहा था, ``जब मंदिर बनेगा तभी अयोध्या आऊंगा``
महेंद्र त्रिपाठी बताया, ``मैंने तब नरेंद्र मोदी से पूछा था कि अब आप रामलला के दर्शन करने आए हैं, इसके बाद कब आएंगे? तो उन्होंने जवाब दिया था कि जब राम मंदिर बनेगा तब वह रामलला के दर्शन करने अयोध्या आएंगे. अब 5 अगस्त को राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के भव्य मंदिर की आधारशिला रखने नरेंद्र मोदी खुद आ रहे हैं, अब वह प्रधानमंत्री हैं.``
अयोध्या: अयोध्या में 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर की आधारशिला रखने जा रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी 29 वर्षों के बाद अयोध्या आ रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया में पीएम मोदी की एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है. यह तस्वीर वर्ष 1991 की बताई जा रही है. इस तस्वीर को महेंद्र त्रिपाठी ने खिंचा है. फोटोग्राफर महेंद्र त्रिपाठी से जब जी मीडिया ने बातचीत की तो उन्होंने पीएम मोदी की वायरल हो रही इस तस्वीर के पीछे की पूरी कहानी बताई.
महेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि 1991 में जब विवादित राम जन्मभूमि परिसर में राम जन्मोत्सव का आयोजन हुआ था उसमें मुरली मनोहर जोशी के साथ नरेंद्र मोदी भी अयोध्या आए हुए थे. महेंद्र त्रिपाठी के मुताबिक जब उन्होंने मुरली मनोहर जोशी से दाढ़ी रखे हुए हैंडसम शख्स के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि यह गुजरात से आए हैं, इनका नाम नरेंद्र मोदी है.
उत्तराखंड: अगले 5 साल में रेल से जुड़ जाएंगे चार धाम, गंगोत्री-यमुनोत्री लाइन का सर्वे भी पूरा
महेंद्र त्रिपाठी बताया, ''मैंने तब नरेंद्र मोदी से पूछा था कि अब आप रामलला के दर्शन करने आए हैं, इसके बाद कब आएंगे? तो उन्होंने जवाब दिया था कि जब राम मंदिर बनेगा तब वह रामलला के दर्शन करने अयोध्या आएंगे. अब 5 अगस्त को राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के भव्य मंदिर की आधारशिला रखने नरेंद्र मोदी खुद आ रहे हैं, अब वह प्रधानमंत्री हैं.''
महेंद्र त्रिपाठी का कहना है कि यदि उनको राम जन्मभूमि ट्रस्ट की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका दिया जाए तो उनके जीवन का यह स्वर्णिम पल होगा. महेंद्र त्रिपाठी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान राम की छवि को देखते हैं. महेंद्र त्रिपाठी के पास 1991 में उतारी गई वह दुर्लभ तस्वीर भी मौजूद है, जिसमें नरेंद्र मोदी नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में एक तरफ लालकृष्ण आडवाणी हैं तो दूसरी तरफ कल्याण सिंह हैं.
WATCH LIVE TV