UP: पुलिस ने विकास दुबे के मकान पर क्यों चलाया बुल्डोजर? IG मोहित अग्रवाल ने बताई वजह
कोनपुर जोन आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा, ``हथियारों और घर में बने बंकर की जानकारी पुलिस को मिली थी, जिसके बाद विकास दुबे के घर पर बुल्डोजर चलवाया गया.``
कानपुर: कानपुर देहात के चौबेपुर थाना क्षेत्र स्थित बिकरु गांव में विकास दुबे की मकान पर बुल्डोजर क्यों चलाया गया इस प्रश्न का उत्तर आईजी मोहित अग्रवाल ने दिया है. उन्होंने कहा, ''विकास दुबे के घर को इसलिए तोड़ा गया क्योंकि जानकारी मिली थी कि मकान की दीवारों में हथियार छुपाए गए हैं.''
कानपुर: पुलिस जवानों पर हमले के दौरान विकास दुबे ने कटवा दी थी अपने घर की बिजली
कोनपुर जोन आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा, ''हथियारों और घर में बने बंकर की जानकारी पुलिस को मिली थी, जिसके बाद विकास दुबे के घर पर बुल्डोजर चलवाया गया.'' आपको बता दें कि विकास दुबे ने इसी घर की छत से पुलिस टीम पर गोलियां बरसाई थीं, जिसमें 8 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने इस मकान को बुल्डोजर लगाकर गिरवा दिया था.
अयोध्या: आत्मघाती हमले की 15वीं बरसी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर लगी फोर्स
आईजी ने बताया कि पुलिस रेड से पहले बिकरु गांव की बिजली कटवाने को लेकर जांच चल रही है. उन्होंने कहा, ''बिजली काटने के लिए पॉवर स्टेशन में किसने फोन किया था, इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. विकास दुबे की तलाश में कई जिलों में तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं, सभी सीमावर्ती इलाकों को अलर्ट पर रखा गया है. हमने 21 अपराधियों को आईडेंटिफाई किया है.''
WATCH LIVE TV