अमित सोनी/ ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में पिछले महीने एक व्यक्ति की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या करने के मामले में नया मोड़ सामने आया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में व्यक्ति की पत्नी को ही गिरफ्तार कर लिया है. पत्नी का दावा है कि उसने ऐसा अपने 15 वर्षीय बेटे के साथ मारपीट करने का बदला लेने की वजह किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Driving License: घर बैठे ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कर सकते हैं आवेदन, जानिए पूरी प्रक्रिया


क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में पिछले माह 10 नवंबर को जखौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत थनवरा ग्राम में अपने घर में सो रहे एक व्यक्ति की अज्ञात हत्यारोपी द्वारा पत्थर से सिर कुचलकर निर्मम हत्या करने की घटना सामने आई थी. जिसके बाद पुलिस इसका जांच कर रही थी. पुलिस टीम ने सोमवार को मृतक की पत्नी रामकुंवर उर्फ रानी उसकी हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. 


बदल गई बाबा की किस्मत और ढाबा; अब काउंटर पर बैठेंगे बाबा, वेटर आपको खिलाएंगे खाना


पूर्व पति पर लगाया था हत्या का आरोप
पत्नी रामकुंवर उर्फ रानी ने पहले पुलिस से पति के हत्या का आरोप अपने पूर्व पति पर दर्ज कराया था. लेकिन पुलिस द्वारा मामले में स्वाट टीम और सर्विलांस की मदद से ली गई, तो मामला ही पलट गया. महिला की झूठ का खुलासा हो गया. 


बच्चे की पिटाई का बदला लेने की हत्या
प्रमोद कुमार (SP ललितपुर) ने बताया कि रामकुंवर उर्फ रानी की मृतक के साथ पांचवी शादी थी. इससे पहले उसके पूर्व पति से भी उसकी बातचीत हो रही थी. वह लगातार संपर्क में बनी हुई थी. आरोपी के मुताबिक, कुछ दिनों पहले ही मृतक ने रानी के 15 साल के बेटी की पिटाई की थी. इसका बदला लेने के लिए और अपने बच्चे को जायजाद दिलाने के लिए रानी ने अपनी पत्नी की निर्ममता से हत्या कर दी. पुलिस ने आगे बताया कि अभी पूर्व पतियों से भी पूछताछ की जा रही है. अभी तक कोई ठगी का मामला सामने नहीं आया है. इस बात की जांच की जा रही है. 


WATCH LIVE TV