बाबा कांता प्रसाद के नए ढाबे में फर्नीचर से लेकर हेल्पिंग स्टाफ तक की व्यवस्था है. बाबा के इस रेस्त्रां में CCTV कैमरे भी लगवाए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर मशहूर हुए 'बाबा का ढाबा' के मालिक कांता प्रसाद ने दिल्ली के मालवीय नगर में एक नया रेस्त्रां शुरू किया है. जहां कुछ महीनों पहले ग्राहक न आने से परेशान होकर ढाबे के मालिक कांता प्रसाद यानी बाबा रो पड़े थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उसके बाद तो उनके ढाबे के बाहर ग्राहकों की लाइनें लगने लगी. अब बाबा कांता प्रसाद ने ढाबे के पास ही नया रेस्त्रां खोल दिया है.
औषधीय गुणों से भरपूर है नीम का दातून, चेहरे से लेकर पायरिया तक में है फायदेमंद
रेस्टोरेंट में हैं ये इंतजाम
बाबा कांता प्रसाद के नए ढाबे में फर्नीचर से लेकर हेल्पिंग स्टाफ तक की व्यवस्था है. बाबा के इस रेस्त्रां में CCTV कैमरे भी लगवाए हैं. आपको बता दें कि इस नए रेस्त्रां में एक अलग काउंटर भी है, जिसपर कांता प्रसाद कुर्सी डालकर शान से बैठेंगे. कांता प्रसाद का कहना है कि वो अपने इस रेस्त्रां में खाना बनाने के साथ-साथ हिसाब भी खुद ही देखेंगे.
उनके नए रेस्त्रां में किचन भी काफी बड़ा है. इसके साथ ही इस रेस्त्रां में इंटीरियर्स पर भी काफी काम किया गया है. रेस्त्रां में बाबा ने एक छोटा सा मंदिर भी बनवाया है. जहां बाबा का ढाबा में लोग बाहर खड़े होकर खाना खाते थे, वहीं इस नए रेस्त्रां में लोगों के बैठने के लिए बाबा ने बढ़िया इंतजाम किए हैं.
मेन्यू में होगा चाइनीज भी
आपको बता दें कि बाबा ने पता जरूर बदल दिया है लेकिन खाने का मेन्यू और दाम पहले की तरह ही रखे हैं. बाबा ने कहा कि हम बहुत खुश हैं, भगवान ने हम पर कृपा की है. मैं लोगों को हमारी मदद करने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं और अपील करता हूं वो हमारे रेस्टोरेंट में आएं. हम यहां भारतीय और चाइनीज व्यंजन बनाते हैं.
यूट्यूबर गौरव वासन ने किया था वायरल
गौरव वासन नाम के यूट्यूबर ने 7 अक्टूबर को दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में बाबा का ढाबा के नाम से दुकान चलाने वाले बुजुर्ग दंपति का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. उस वीडियो में बुजुर्ग कपल की हालत दिखाते हुए उनके मदद की अपील की थी. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन आए. साथ ही बड़ी संख्या में लोग मदद के लिए आगे आए. तीन दशक पुराने बाबा के ढाबा का दौरा किया और पैसे भी दान किए.