राम मंदिर की ऊंचाई को लेकर विश्व हिंदू रक्षा संगठन नाराज, कार सेवकों को सम्मान देने की भी मांग
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मोदी और योगी सरकार अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करने जा रही है, लेकिन राम मंदिर की भव्यता और ऊंचाई को लेकर विश्व हिंदू रक्षा संगठन संतुष्ट नहीं है.
अयोध्या : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मोदी और योगी सरकार अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करने जा रही है, लेकिन राम मंदिर की भव्यता और ऊंचाई को लेकर विश्व हिंदू रक्षा संगठन संतुष्ट नहीं है. संगठन के पदाधिकारियों ने सरयू तट से सांस्कृतिक आंदोलन शुरू किया है और राम मंदिर की ऊंचाई 251 फिट करने की मांग की है.
कार सेवकों को परिसर में मिले सम्मान
विश्व हिंदू रक्षा संगठन ने राम मंदिर आंदोलन में अपनी जान गंवाने वाले कारसेवकों को राम जन्मभूमि परिसर में सम्मान देने की भी मांग की है. विश्व हिंदू रक्षा संगठन की इकाई धर्म सेना के प्रमुख संतोष दुबे के आंदोलन को हिंदू महासभा, क्षत्रिय महासभा का भी समर्थन प्राप्त है.
महंत नृत्य गोपाल दास को सौंपा ज्ञापन
विश्व हिंदू रक्षा संगठन के पदाधिकारियों ने विश्व का सबसे विशालतम व गगनचुंबी मंदिर की मांग को लेकर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज को ज्ञापन भी सौंपा है. इस पत्र के जरिए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से भी भव्य मंदिर निर्माण की मांग की गई है.
प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की इच्छा के अनुरूप बने मंदिर
वहीं इस मौके पर विश्व हिंदू रक्षा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अर्चना सिंह ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन में अपनी जान गंवाने वाले कार सेवकों का सम्मान आवश्यक है. राम जन्मभूमि परिसर में उन्हें पहचान दिलाने की व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की इच्छा के अनुरूप भव्य और दिव्य मंदिर बनना चाहिए.
ये भी पढ़ें: UP: बीते 24 घंटों में सामने आए 592 नए कोरोना मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा 17 हजार के पार
हिंदू रक्षा संगठन की धर्म सेना इकाई के प्रमुख संतोष दुबे ने कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण देश के गौरव का विषय है. ऐसे में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की इच्छा के अनुरूप राम मंदिर की ऊंचाई इतनी हो कि अयोध्या की 14 कोसी परिक्रमा में कहीं से भी देखा जा सके.
watch live tv: