Yogi Adityanath-Amit Shah Meeting: यूपी में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव, अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रचार और वापस सक्रिय राजनीति में लौटने वाले कल्याण सिंह पर राम मंदिर को लेकर सीबीआई की जांच समेत अनेक मुद्दों पर दोनों के बीच चर्चा हुई.
Trending Photos
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार (10 सितंबर) को बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की. ये मुलाकात राजधानी दिल्ली (Delhi) स्थित गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर ही हुई. जानकारी के मुताबिक सीएम योगी और गृह मंत्री के बाच ये मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक चली.
सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव, अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रचार और वापस सक्रिय राजनीति में लौटने वाले कल्याण सिंह पर राम मंदिर को लेकर सीबीआई की जांच समेत अनेक मुद्दों पर दोनों के बीच चर्चा हुई.
आपको बता दें कि राज्य में जल्द ही उपचुनाव होने हैं, जिसके लिए समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने कमर कस ली है. वहीं, महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में चुनाव इसी साल प्रस्तावित है.
लाइव टीवी देखें
बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई ने लखनऊ की विशेष अदालत में अर्जी दाखिल कर 87 वर्षीय कल्याण सिंह को तलब करने की अपील की है. अदालत अयोध्या में छह दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद ढांचा ढहाने की साजिश के लिए पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, बीजेपी के वरिष्ठ मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती एवं अन्य आरोपियों के मुकदमे की सुनवाई कर रही है.