अमित जोशी/ मुंबई:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय मुंबई दौरे के आखिरी दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने यूपी में बन रही फिल्मसिटी का जिक्र किया. सीएम योगी ने बताया कि नोएडा के जेवर में एक हजार एकड़ जमीन पर आधुनिक और वर्ल्ड क्लास फिल्म सिटी बन रही है. आइए जानते हैं सीएम योगी की 10 बड़ी बातें-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

VIDEO: सड़क पर उड़ते दिखे नोट, लोगों ने जी भरकर बटोरे, आप भी देखिए चोरों का ये फिल्मी स्टाइल 


1. यूपी में पिछले 3 वर्षो में 3 लाख करोड़ से अधिक का हुआ निवेश. निवेश को लेकर अलग-अलग उद्यमियों से हुई चर्चा. 
2. नोएडा के जेवर में फिल्म सिटी बन रही है. फिल्मसिटी को लेकर सिनेमा जगत से जुड़े कई निर्माताओं और एक्टर्स से चर्चा हुई. यूपी की फिल्मसिटी में सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. 
3. लखनऊ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन का बॉन्ड जारी करने वाला पहला उत्तर भारतीय राज्य बन गया है उत्तर प्रदेश. 
4. मैं पहला सीएम हूं, जिसने बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) आकर बॉन्ड जारी किए. 
5. यह हमारे लिए ऐतिहासिक आयोजन रहा. 
6. हम लोग किसी के निवेश को झटक नहीं रहे हैं. 
7. हम किसी का कुछ लेने भी नहीं आए हैं. 
8. फिल्मसिटी के साथ इलेक्ट्रॉनिक सिटी भी बन रही है. 
9. जो कॉम्पटिशन में बेस्ट होगा, लोग वहां जाएंगे. 
10. यूपी में डिफेंस कॉरिडोर को लेकर काफी संभावनाएं हैं.   


खलिहान में घुस गई थी बछिया, पाटीदारों ने मचाया कोहराम, एक को उतारा मौत के घाट


उद्योगपतियों से की मुलाकात 
सीएम योगी ने अपने मुंबई दौरे पर निवेशकों को यूपी में निवेश के लिए आमंत्रित भी किया. इसके लिए उन्होंने कई बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात भी की. प्रणव अडानी ने नोएडा में बन रहे डेटा सेंटर में निवेश का वादा भी किया है. इसके अलावा डिफेंस कॉरिडोर में निवेश को लेकर भी सीएम योगी ने उद्यमियों से बात की. 


प्रशासन के रडार पर अतीक अहमद के करीबी, सरकारी जमीन कब्जाने के मामले में दर्ज हुआ केस


फिल्मी सितारों से मुलाकात की 
सीएम योगी ने अपने दौरे की शुरुआत में ही बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार से मुलाकात की. इसके अलावा वह कैलाश खेर समेत बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों और फिल्ममेकर्स मिले. उन्होंने उत्तर प्रदेश में बन रही फिल्मसिटी को लेकर सबसे चर्चा की. खास बात है कि इससे पहले भी सीएम योगी वीडियो कॉल के जरिए सिनेमा जगत के लोगों से फिल्म सिटी को लेकर बात कर चुके हैं.   


WATCH LIVE TV