लखनऊ :  योगी सरकार प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए लगातार कवायद कर रही है. जमीन पर इसका असर दिखने लगा है. शहरों के साथ ही ग्रामीण इलाकों की सड़कों का कायाकल्प हुआ है. योगी सरकार ने 2023-24 में अब तक 44 हजार से अधिक सड़कों को गड्ढामुक्त बना दिया है. इनमें लोकनिर्माण विभाग के साथ-साथ राष्ट्रीय मार्ग, मंडी परिषद, नगर विकास, ग्राम्य विकास विभाग समेत 10 विभागों की अहम भूमिका रही. सीएम योगी ने रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को प्रदेश की तरक्की का मंत्र मानकर इस दिशा में सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

85 हजार से अधिक सड़कों का कायाकल्प होगा
प्रदेश सरकार ने 2023-24 के लिए 51 हजार से ज्यादा अधिक सड़कों को गड्ढामुक्त किए जाने का लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही करीब 34 हजार सड़क के नवीनीकरण या रीस्टोरेशन का भी लक्ष्य है. इस तरह कुल मिलाकर लगभग 85 हजार से अधिक सड़कों को गड्ढामुक्त किए जाने का लक्ष्य रखा गया है.  


सभी विभागों ने निभाई अहम भूमिका
विभागीय स्तर पर की गई कार्रवाई को देखें तो लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने सबसे अधिक लगभग 39 हजार सड़कों को गड्ढामुक्त किया है. इनमें सिर्फ गड्ढामुक्ति से लगभग 21 हजार (लक्ष्य का करीब 47 प्रतिशत) तो नवीनीकरण एवं रीस्टोरेशन के द्वारा लगभग 18 हजार (लक्ष्य का 63 प्रतिशत) सड़कों का कायाकल्प किया गया. इसी तरह राष्ट्रीय मार्ग के तहत कुल 768 सड़कों को गड्ढामुक्त किया गया है. इसमें 604 सड़कों (लक्ष्य के 77 प्रतिशत से ज्यादा) का गड्ढामुक्ति के तहत तो 164 सड़कों (लक्ष्य के 86 प्रतिशत से ज्यादा) का कायाकल्प करने में सफलता प्राप्त की है. मंडी परिषद ने कुल 377 (369 गड्ढामुक्ति द्वारा और 8 नवीनीकरण एवं रीस्टोरेशन द्वारा) सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने में सफलता हासिल की है. इसी तरह पंचायती राज विभाग ने 274 (128 गड्ढामुक्ति द्वारा और 146 नवीनीकरण एवं रीस्टोरेशन द्वारा), सिंचाई विभाग ने 58 (26 गड्ढामुक्ति द्वारा और 32 नवीनीकरण एवं रीस्टोरेशन द्वारा), ग्राम्य विकास ने 183 (सभी 183 गड्ढामुक्ति द्वारा), नगर विकास ने 2137 (1315 गड्ढामुक्ति द्वारा और 822 नवीनीकरण एवं रीस्टोरेशन द्वारा), आवास एवं शहरी नियोजन ने 25 (9 गड्ढामुक्ति द्वारा और 16 नवीनीकरण एवं रीस्टोरेशनद्वारा) और अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास ने 1343 (1060 गड्ढामुक्ति द्वारा और 283 नवीनीकरण एवं रीस्टोरेशन द्वारा) सड़कों को गड्ढामुक्त किया गया है.


Watch: टीम इंडिया को बड़ा झटका, हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप से बाहर