लखनऊ: आउटसोर्सिंग भर्ती के लिए अब तक 2579 पद सेवायोजन पोर्टल पर उपलब्ध हो गए हैं. इसके जरिए युवा शिक्षित बेरोजगारों को पारदर्शी तरीके से रोजगार पाने का ऑप्शन मिल गया है.अब पोर्टल पर रजिस्टर्ड आवेदकों को योग्यता और आयु के हिसाब से विभाग और आउटसोर्सिंग एजेंसी चयन करेगी. अब तक 20 विभागों ने एकीकृत सेवायोजना पोर्टल संगम पर आउट सोर्सिंग पदों के लिए अभ्यर्थियों की जरूरत बताई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

31 मार्च से पहले कर लें खरीदारी, AC,फ्रिज, कूलर हो सकते हैं महंगे, इतने रुपये बढ़ेंगी कीमतें


सबसे ज्यादा पद राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन
इनमें सबसे ज्यादा पद 728 पद राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन ने निकाले हैं. खेलकूद विभाग में 559 पद, बाल विकास पुष्टाहार में 333 पद, बेसिक शिक्षा में 290 पद, कौशल विकास में 185 पद, परिवार कल्याण में 116 पद, महिला कल्याण में 110 पद, चिकित्सा शिक्षा विभाग में 81 और उद्यान विभाग में 40 पद पोर्टल पर दर्ज कराए हैं.


ऐसे होगा चयन
विभाग जेम पोर्टल के जरिए वेंडर (नियोजक) का चयन करेंगे. सबसे पहले वेंडर सेवायोजन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराएगा. खाली पदों के मुकाबले वेंडर को तीन गुना अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल से उपलब्ध हो जाएंगे. केवल इन्हीं अभ्यर्थियों में से नियोजक द्वारा चयन कर विभाग को उपलब्ध कराया जाएगा. वेंडर द्वारा चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम भी सेवायोजन पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा. इन सारी व्यवस्था के लिए 22500 अधिकारियों को सेवायोजन पोर्टल में लॉग इन की सुविधा दी गई है.


बिजली बकायेदारों को फिर मिला मौका, बढ़ाई गई एकमुश्त समाधान योजना के पंजीकरण की तारीख़


अन्य विभाग भी आउटसोर्स वाले पदों का ब्योरा इस पर लोड करेंगे. अब पोर्टल पर पंजीकृत आवेदकों को ही योग्यता और आयु के हिसाब से विभाग और आउटसोर्स एजेंसी चयन करेंगी. इसके लिए पैनल बना कर नाम लिए जाएंगे. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ये प्राथमिकता वाला बड़ा अभियान है.


WATCH LIVE TV