Aadhaar Card Alert: यूपी में नहीं बनवा पाएंगे नये आधार कार्ड, जानिए- कब तक है रोक
योगी सरकार ने यह फैसला प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए लिया है. हालांकि, जनसेवा केंद्र पर जाकर आप अपने आधारकार्ड में संशोधन करा सकते हैं.
लखनऊ: अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, तो यह खबर आपके बेहद काम की है. आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में आधार कार्ड नहीं बन पाएंगे. इसलिए अगर आप नया आधार कार्ड बनवाना चाह रहे हैं तो आपको कुछ दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा. योगी सरकार ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है. आइये जानते हैं क्यों लगी है यह रोक और कब तक जारी रहेगी.
PM Kisan की 8वीं किस्त चाहिए तो अभी ठीक कर लें ये गलतियां, वरना अटक जाएगा पैसा
क्यों लगी है रोक?
दरअसल, योगी सरकार ने यह फैसला प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए लिया है. हालांकि जनसेवा केंद्र पर जाकर आप अपने आधारकार्ड में संशोधन करा सकते हैं. आधारकार्ड में फोटो, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, पता, पिता और पति का नाम गलत होने पर लोग उसे ठीक करा सकते हैं. इसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपॉइंटमेंट लेना होगा.
एक क्लिक पर घर बैठे पता लगाएं आपका Adhaar Card बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं, ये हैं स्टेप्स
जल्द जारी होगा नया आदेश,
जानकारी के मुताबिक योगी सरकार इस रोक को ज्यादा लंबे समय तक जारी नहीं रखेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक योगी सरकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले नए आधारकार्ड बनाने की हरी झंडी दे सकती है.
UP Panchayat Chunav 2021: सिर्फ इन चार जिलों में बढ़ेगी ग्राम प्रधान की संख्या, जानिए पूरी डिटेल
कब होंगे उत्तर प्रदेश में चुनाव
उम्मीद जताई जा रही है कि चुनाव आयोग 26 मार्च को चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है. इस दौरान पूरे डिटेल में डेट्स के बारे में जानकारी दी जाएगी. उम्मीद जतायी जा रही है कि चुनाव कराने में 40- 45 दिन लग सकते हैं. दरअसल, हाईकोर्ट ने भी 30 अप्रैल से पहले चुनावों को खत्म कराने का निर्देश दिया है.
Viral Video: बिल्ली को पीठ पर बैठाकर कछुए ने चली ऐसी चाल, इंटरनेट पर मच गया धमाल
WATCH LIVE TV