लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) से पहले तबादलों का दौर लगातार जारी है. पंचायती राज विभाग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) को लेकर जिलेवार आरक्षण की लिस्ट जारी कर दी है. आरक्षण सूची जारी होने के साथ ही योगी सरकार ने मंगलवार देर रात प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 18 IAS अफसरों के तबादले कर दिए हैं.  6 जिलों के डीएम व 4 मंडलों के आयुक्त बदले गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UP पंचायत चुनाव को लेकर एक्शन में BJP, जिला पंचायत वॉर्डों के बाद गांवों में चुनावी मंथन


इन तबादलों के जरिए चार मंडलों में नए आयुक्तों और जिलों में नए जिलाधिकारियों की तैनाती के साथ कई अन्य अफसर भी इधर-उधर किए गए हैं. शासन ने रामपुर, बंदायू, बस्ती, चित्रकूट, देवरिया और कानपुर देहात के जिलाधिकारी को बदल दिया है. इसी तरह प्रयागराज, मेरठ बरेली और मुरादाबाद मंडलों के आयुक्तों के भी ट्रांसफर किए गए हैं.


नाम- वर्तमान तैनाती- नई तैनाती


आंजनेय कुमार सिंह - डीएम रामपुर - प्रभारी आयुक्त मुरादाबाद मंडल
सुरेंद्र सिंह- सचिव मुख्यमंत्री -आयुक्त मेरठ मंडल
 संजय गोयल - सचिव राजस्व, राहत आयुक्त और सचिव बेसिक शिक्षा- आयुक्त प्रयागराज मंडल
दीपा रंजन- अपर आवास आयुक्त, उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद, लखनऊ- डीएम बदायूं
शुभ्रांत शुक्ला- विशेष सचिव मुख्यमंत्री : डीएम चित्रकूट
आशुतोष निरंजन- डीएम बस्ती- डीएम देवरिया
आर. रमेश कुमार- आयुक्त प्रयागराज मंडल- आयुक्त बरेली मंडल
रविंद्र मंदर-नगर आयुक्त मथुरा वृंदावन- डीएम रामपुर
सौम्या अग्रवाल- प्रबंध निदेशक, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम, आगरा- डीएम बस्ती
जितेंद्र प्रताप सिंह- निदेशक मंडी परिषद : डीएम कानपुर देहात


इससे पहले योगी सरकार (Yogi Government) ने बीते दिनों 26 एडिशनल एसपी के तबादले किए थे.  इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि आने वाले कुछ समय में प्रदेश में कई आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले होंगे.


कोरोना काल में योगी सरकार ने रचा कीर्तिमान, GSDP में बना भारत का दूसरा बड़ा राज्य


WATCH LIVE TV