लखनऊ: सीएम योगी ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन की मार झेल रहे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के निराश्रितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. सीएम योगी ने आदेश दिया है कि बिना राशन कार्ड वाले निराश्रितों को चिह्नित कर उन्हें तत्काल 1000 रुपये और पर्याप्त राशन उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश में आज से एक बार फिर 18 करोड़ लोगों के लिए नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण शुरू किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


निराश्रितों को मदद पहुंचाने के आदेश 
सीएम योगी ने युद्धस्तर पर निराश्रितों पर्याप्त राशन देने और तत्काल उनके राशन कार्ड बनाने के आदेश दिए हैं. ग्रामीण इलाकों में ग्राम प्रधान निधि से उन्हें 1000 रुपये भी दिए जाएंगे. शहरों में ये जिम्मेदारी नगर निकाय की होगी. छोटी ग्राम पंचायतों की निधि में पैसा न होने पर भी निराश्रितों की मदद न रोकने के आदेश हैं. ऐसी परिस्थिति में जिले के डीएम तत्काल TR-27 से पैसा उपलब्ध कराएंगे और उसे बाद में सीएम रिलीफ फंड से प्राप्त करेंगे.


इसे भी पढ़िए : प्रयागराज से आया औषधीय गुणों से भरपूर 'स्पर्श', कोरोना की कर देगा छुट्टी 


अंतिम संस्कार की भी होगी व्यवस्था 
दुर्भाग्य से किसी निराश्रित की अगर मृत्यु हो जाती है तो योगी सरकार ने उसके अंतिम संस्कार के लिए भी व्यवस्था कराई है. सीएम के आदेश पर निराश्रित की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए ग्राम प्रधान निधि या नगर निकाय निधि तत्काल 5 हजार रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे. अगर कोई निराश्रित आयुष्मान भारत योजना या मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में रजिस्टर्ड नहीं है और उसके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, तो उसके बीमार पड़ते ही ग्राम प्रधान निधि या नगर निकाय निधि से तत्काल 2000 रुपये की राशि उपलब्ध कराई जाएगी.  


WATCH LIVE TV