PAN CARD: घर बैठे एक ही क्लिक पर बदल सकेंगे फोटो, DOB और एड्रेस, ये हैं Step by Step प्रोसेस
पैन कार्ड का इस्तेमाल बतौर आईडी प्रूफ करता है. आप घर बैठे अपने पैन कार्ड में फोटो, DOB और एड्रेस बदल सकते हैं.
नई दिल्ली: PAN (Permanent Account Number) Card 10 डिजिट का एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है. जिसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से जारी किया जाता है. बैंक का काम हो या फिर कोई दूसरा वित्तीय लेनदेन (Financial transaction) इसका इस्तेमाल कई छोटे-बड़े कामों के लिए किया जाता है.
यह एक विशिष्ट पहचान कार्ड है. कोई भी शख्स पैन कार्ड का इस्तेमाल बतौर आईडी प्रूफ करता है. ऐसे में कार्ड में छपी फोटो भी अहम रोल निभाती है. कुछ लोगों की फोटो कार्ड में खराब आती है, जिससे उन्हें पहचान में दिक्कत होती है. ऐसे में आप घर बैठे अपने पैन कार्ड का फोटो बदल सकते हैं. फोटो के अलावा आप जन्मतिथि और हस्ताक्षर भी बदल सकते हैं.
Kisan Credit Card: इस बैंक से बनवाएंगे किसान क्रेडिट कार्ड, तो मिलेंगे ये फायदे, ऐसे करें अप्लाई
PAN Card में फोटो बदलने के लिए करें फॉलो ये स्टेप्स-
1- सबसे पहले NSDL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2- उसके बाद Application Type ऑप्शन पर क्लिक कर Changes or correction in existing PAN Data ऑप्शन सेलेक्ट करें.
3- अब कैटेगरी Menu से Individual ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें.
4- इसके बाद मांगी गई जानकारी को सही से भर कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
5- इसके बाद KYC का ऑप्शन सेलेक्ट करें.
6- इसके बाद आपको यहां पर Photo Mismatch और Signature Mismatch का ऑप्शन दिखेगा.
7- फोटो बदलने के लिए Photo Mismatch ऑप्शन पर क्लिक करें.
8- अब माता-पिता की सही जानकारी भरने के बाद Next बटन पर क्लिक करें.
9- सभी जानकारी भरने के बाद आवेदक पहचान प्रमाण पत्र, एड्रेस प्रूफ और डेथ ऑफ बर्थ प्रूफ को अटैच करें.
10- इसके बाद Declaration पर टिक कर Submit बटन पर क्लिक कर दें.
11. अगर आपका पता भारत का है तो 101 रु. (GST सहित) ,अगर आपका पता भारत के बाहर है तो 101 रु. (GST सहित) का भुगतान करना होता है
11- एप्लीकेशन सेव कर उसका प्रिंटआउट ले लें.
12- इस पूरे पूरी प्रोसेस के बाद एक 15 अंकों की एकनॉलेजमेंट नंबर मिलेगा. आप इस एक्नॉलेजमेंट नंबर को नोट कर लें. इससे एप्लीकेशन को ट्रैक किया जा सकता है.
13- प्रिंटआउट इनकम टैक्स पैन सर्विसेज UNIT (NSDL ई–गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा प्रबंधित) के लिए NSDL के पते पर आवेदन भेजें. फॉर्म के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स को भेजना ना भूलें.
किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है ? जानिए- IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ऐसे सवालों के जवाब
पैन कार्ड में फोटो बदलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
1. पासपोर्ट
2. भारत सरकार द्वारा जारी किए गए भारतीय मूल के व्यक्ति (PIO) कार्ड
3. ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया गया
4. अन्य राष्ट्रीय या CIN (सिटीजनशिप आइडेंटिफिकेशन नंबर) या टिन (टैक्सपेयर आइडेंटिफिकेशन नंबर)
5. आधार / ई-आधार
6. फोटो पहचान पत्र
7. ड्राइविंग लाइसेंस
8. केंद्र सरकार या राज्य सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
9. आवेदक की तस्वीर वाला राशन कार्ड
10. केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना कार्ड या पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना फोटो कार्ड
11. आवेदक का फोटो पैन कार्ड की फोटो का साइज़ 3.5 सेमी x 2.5 सेमी या 132.28 पिक्सेल x 94.49 पिक्सेल होना चाहिए.
ठीक इसी तरह आप अपने पैन कार्ड में DOB, एड्रेस प्रूफ और अन्य डिटेल्स में करेक्शन कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ फोटो चेंज ऑप्शन की जगह पर डेट ऑफ बर्थ या एड्रेस प्रूफ में से कोई एक जिसे आप सही करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करना होगा.
नहीं लगाने पड़ेंगे RTO के चक्कर, घर बैठे ही एक क्लिक पर बनवा सकेंगे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस
WATCH LIVE TV