स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (state bank of india) से किसान क्रेडिट कार्ड लेने पर कई लाभ मिल रहे हैं. इस खबर में आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: केंद्र सरकार देश के किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) देने का स्कीम चला रही है. कोरोना लॉकडाउन के दौरान सरकार ने 2.5 करोड़ किसानों को कार्ड देने का फैसला किया गया. अब तक इस स्कीम के 1.5 करोड़ नए लाभार्थी बने हैं. किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के जरिए किसानों को खेती से जुड़े काम के लिए कर्ज दिया जाता है. इस कार्ड के जरिए कर्ज लेना काफी सस्ता है. इस अभियान में बैंक का रोल काफी अहम हैं. क्योंकि यह कार्ड बैंक द्वारा बनाये जा रहे हैं. लेकिन इसमें भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (state bank of india) से कार्ड लेने पर अतरिक्त फायदे मिल रहे हैं. आइए जानते हैं..
नहीं लगाने पड़ेंगे RTO के चक्कर, घर बैठे ही एक क्लिक पर बनवा सकेंगे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस
गौरतलब है कि मोदी सरकार ने केसीसी स्कीम के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए बैंकों को गांवों में कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इसमें लगने वाली प्रोसेसिंग फीस को खत्म कर दिया गया है. इसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के साथ जोड़ दिया है. ताकि कार्ड बनवाने की प्रक्रिया आसान हो जाए. बता दें कि पीएम किसान स्कीम के तहत करोड़ों किसानों का डाटा वेरिफाई किया गया है.
किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है ? जानिए- IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ऐसे सवालों के जवाब
एसबीआई के कार्ड की विशेषताएं और लाभ (Benefits Of SBI Kisan Credit Card)
1. केसीसी खाते में क्रेडिट बैलेंस पर बचत बैंक की दर से ब्याज दिया जाता है.
2. सभी केसीसी उधारकर्ताओं के लिए मुफ्त एटीएम सह डेबिट कार्ड (स्टेट बैंक किसान कार्ड) दिया जाता है.
3. 3 लाख रुपये तक के लोन रकम के लिए 2 % प्रति वर्ष की दर से ब्याज छूट उपलब्ध है.
4. समय पर पैसा लौटाने पर 3 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से अतिरिक्त ब्याज छूट मिलती है.
5. केसीसी कर्ज के लिए नोटिफाई फसल/क्षेत्र, फसल बीमा के अंतर्गत कवर किए जाते हैं.
6. पहले साल के लिए कर्ज की मात्रा कृषि लागत, फसल के बाद खर्च के आधार पर निर्धारित किया जाएगा.
7. पांच सालों के दौरान वित्त की मात्रा में वृद्धि के आधार पर लोन स्वीकृत किया जाएगा.
8. 1.60 लाख तक की केसीसी सीमा के लिए गारंटी की जरूरत नहीं.
9. देय तिथि के बाद अर्ध वार्षिक रूप से चक्रवृद्धि ब्याज लगेगा.
देश के किसानों को हो सकता है नुकसान! यूरोप में बिकेगा पाकिस्तान का बासमती चावल, जानिए क्या है GI Tag
जरूरी दस्तावेज (Important Documents)
विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र
पहचान का प्रमाण: मतदाता पहचान पत्र/पैन कार्ड/पासपोर्ट/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि.
पता का प्रमाण: मतदाता पहचान पत्र/पासपोर्ट/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि.
कौन बनवा सकता है? (Eligibility Criteria for SBI Kisan Credit Card)
खेती-किसानी, मछलीपालन और पशुपालन से जुड़ा कोई भी व्यक्ति किसान क्रेडिट कार्ड लेने का पात्र है.
समस्त किसान- वैयक्तिक/संयुक्त कृषि कर रहे किसान
पट्टेदार किसान- मौखिक पट्टेदार और बटाईदार किसान आदि.
पट्टेदार किसानों सहित स्वयं सहायता समूह अथवा देयता समूह.
यूपी के इस जिले में उगाई जाती है सबसे लंबी मूली! 6 फीट लंबी, 2.5 इंच मोटी
कैसे करें आवेदन? (How to Apply)
एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आपको आवेदन फॉर्म जमा करना पड़ेगा. इसके लिए SBI की ऑफिशियल बेवसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. इसे ध्यानपूर्वक भरकर एसबीआई के नजदीकी ब्रांच में जमा कर दें. बैंक के कर्मचारी फॉर्म भरने के बाद बैंक कर्मचारी देखेगा कि आप इसके लिए योग्य हैं या नहीं. योग्य होने पर लोन को मंजूरी दे दी जाएगी.
Viral Video: घात लगा कर बैठा था Jaguar, पलक झपकते ही कर दिया मगरमच्छ का शिकार
WATCH LIVE TV