नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने गुरुवार को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया. परीक्षा का आयोजन 18 जून को किया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपीएससी की ओर जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रारंभिक परीक्षा में उतीर्ण होने वाले सभी उम्मीदवार सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (2017) का विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाइन भर सकते हैं. आवेदन का फार्म यूपीएससी की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर 17 अगस्त से 31 अगस्त, 2017 की शाम छह बजे तक उपलब्ध रहेगा. सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2017 का आयोजन 28 अक्टूबर को होगा.


भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) समेत अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिए अधिकारियों की नियुक्ति के वास्ते हर साल तीन चरण में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करती है.