नई दिल्ली : अमरीकी राष्ट्रपति के भारत दौरे को लेकर अमरीका और भारत दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हैं, लेकिन भारत ने अमरीकी सुरक्षा एजेंसी का एक सुझाव मानने से इनकार कर दिया।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमरीकी की सुरक्षा टीम ने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को सुझाव दिया था कि 26 जनवरी को राजपथ के आस-पास के 5 किलोमीटर के दायरे में कोई विमान नहीं उड़ना चाहिए और इस क्षेत्र को नो-फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया जाए। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी के इस प्रस्ताव को भारतीय अधिकारियों ने मानने से इनकार कर दिया।


भारत ने अमरीकी सुरक्षा टीम को बताया कि यह गणतंत्र दिवस पर परंपरा है कि राजपाथ पर फ्लाइ-पास्ट होता है। वैसे राजपाथ पर व्यवसायिक विमानों के लिए नो-फ्लाई जोन होता है। इसी वजह से ओबामा की सुरक्षा टीम को कह दिया गया कि यह संभव ही नहीं है। भारतीय सुरक्षा एजेंसी के सूत्रों की मानें तो अभी भी ओबामा की सुरक्षा टीम सिविल एविएशन विभाग से इस मामले में संपर्क साधे हुए है लेकिन भारतीय सेना के अधिकारियों ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है।


इससे पहले अमरीकी सुरक्षा एजेंसियों ने मांग की थी ओबामा की यात्रा के दौरान सेंट्रल दिल्ली को तीन दिनों के लिए आमजन के लिए बंद कर दिया जाए। इसके साथ ही आगरा-दिल्ली हाईवे को भी बंद करने की मांग की थी।


गौरतलब है कि राजपथ, राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ और साउथ ब्लॉक के साथ-साथ प्रधानमंत्री निवास के आस-पास का एरिया 26 जनवरी को फ्लाइ-पास्ट को छोड़कर हमेशा नो-फ्लाइंग जोन रहता है।