नई दिल्ली: भारत दौरे पर पहुंचे अमेरिका के रक्षामंत्री लॉयड जे ऑस्टिन (Lloyd J Austin) ने हिंद-प्रशांत (Indo-Pacific) क्षेत्र में भारत की नेतृत्वकारी भूमिका की सराहना की और साझा लक्ष्यों को बढ़ावा देने के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र में एक जैसी विचारधारा वाले देशों के साथ आने पर जोर दिया. ऑस्टिन तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को भारत पहुंचे हैं. उनकी इस यात्रा का उद्देश्य हिंद-प्रशांत सहित क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रमकता के मद्देनजर द्विपक्षीय रक्षा एवं सुरक्षा संबंधों को और मजबूत करना है.


Overseas Tour का तीसरा पड़ाव


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका के रक्षा मंत्री ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत के लीडरशिप रोल की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में शक्ति का संतुलन बनाने के लिए एक जैसी सोच रखने वाले देशों को साथ आना होगा. बता दें कि अमेरिकी रक्षा मंत्री की पहली विदेश यात्रा का यह तीसरा पड़ाव है. नई दिल्ली पहुंचने से पहले वह जापान और दक्षिण कोरिया होकर आए हैं.


ये भी पढ़ें -Plane की सीढ़ियां चढ़ते समय तीन बार गिरे Biden, Health पर सवाल उठे तो White House ने हवा को बताया जिम्मेदार


Ajit Doval से कई मुद्दों पर बात 


रक्षामंत्री लॉयड जे ऑस्टिन की इस यात्रा को जो बाइडेन प्रशासन के अपने करीबी सहयोगियों और क्षेत्र में साझेदारों के साथ मजबूत प्रतिबद्धता के तौर पर देखा जा रहा है. अमेरिकी रक्षा विभाग द्वारा ऑस्टिन और अजीत डोभाल की मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि दोनों पक्षों ने एक स्वतंत्र और खुली क्षेत्रीय व्यवस्था को बढ़ावा देने पर अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई है. बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र की रणनीतिक चुनौतियों पर बातचीत की और व्यापक एवं मजबूत रक्षा सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया.



Tweet करके जताई खुशी


इससे पहले, अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जे ऑस्टिन ने कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग की गहराई व्यापक रक्षा साझेदारी के महत्व को दर्शाती है और वे हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सामने आने वाली चुनौतियों पर मिलकर काम कर सकते हैं. उन्होंने इस संबंध में एक ट्वीट करते हुए कहा, ‘यहां भारत में आकर रोमांचित हूं. दोनों देशों के बीच सहयोग की गहराई हमारी व्यापक रक्षा साझेदारी के महत्व को दर्शाती है और हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र के सामने आने वाली चुनौतियों पर मिलकर काम कर सकते हैं’.



PMO ने जारी किया बयान


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात में अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उससे इतर शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को और बढ़ाने की इच्छा व्यक्त की. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में कहा कि बैठक के दौरान पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी के लिए अपने दृष्टिकोण को रेखांकित किया और भारत-अमेरिका संबंधों में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया. बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच मजबूत और घनिष्ठ संबंधों का स्वागत किया जो लोकतंत्र और नियमों पर आधारित साझा मूल्यों पर आधारित है.