नई दिल्ली: चीन अपनी हरकतों के कारण विश्व में आलोचना झेल रहा है. अमेरिका ने एक बार फिर चीन को आइना दिखाया है. अमेरिका के रक्षा सचिव मार्क एस्पार (US Defense Secretary Mark Esper) ने कहा है कि चीन (China) भारत (India) पर सैन्य दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है. मार्क एस्पार का यह बयान उनकी दिल्ली यात्रा से ठीक पहले आया है. वह अगले हफ्ते विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ (US secretary of state Mike Pompeo) के साथ दिल्ली आ रहे हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिमालय पर चीन की हरकत
एक कार्यक्रम के दौरान मार्क ने कहा, भारत हिमालय में हर दिन चीनी आक्रामकता का सामना कर रहा है. चीन की सैन्य गतिविधि एलएसी पर भी है. सभी जानते हैं कि चीन क्या कर रहा है? कुल मिलाकर चीन राजनीतिक, राजनयिक और सैन्य दबाव डालने की कोशिश कर रहा है. अपनी भारत यात्रा की पुष्टि करते हुए, एस्पार ने कहा पोम्पिओ और मैं अगले सप्ताह भारत पहुंच रहे हैं. इस दौरान भारत के साथ हमारी द्विपक्षीय वार्ता होगी. उन्होंने कहा कि भारत अमेरिका इस सदी के बेहदर साझेदार होंगे.


इससे पहले, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ (US secretary of state Mike Pompeo) ने कहा था कि चीन ने एलएलसी पर 60,000 सैनिक तैनात कर दिए हैं.


अहम है अमेरिका के विदेश मंत्री का दौरा
दरअसल भारत से सटी सीमा से लेकर दक्षिण चीन सागर में अमेरिका को तेवर दिखाने वाले चीन को काबू में कैसे करना है इस पर चर्चा के लिए अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो भारत आने वाले हैं. अमेरिका के विदेश सचिव माइक पॉम्पियो रक्षा सचिव के साथ 26 अक्टूबर को दो दिन के भारत दौरे पर आएंगे. चीन से सीमा विवाद के बीच माइक पॉम्पियो का भारत दौरा अहम माना जा रहा है. इस दौरे में दोनों देशों के बीच विदेश मंत्री स्तर की बातचीत होगी. साथ ही भारत-अमेरिका में BECA डील होने की संभावना है. BECA से दोनों देश आपस में रक्षा संबंधी खुफिया सूचनाएं साझा कर सकेंगे.


चीन के साथ सीमा विवाद पर माइक पॉम्पियो के तेवर बेहद आक्रामक रहे हैं. पॉम्पियो चीन के कम्युनिस्ट शासन को दुनिया के लिये खतरा बता चुके हैं. पॉम्पियो भारत के दौरे के बाद मालदीव और श्रीलंका की एक दिवसीय यात्रा पर भी जाएंगे.


LIVE TV