अभी तो पार्टी शुरू हुई है...! बिहार में ‘जन सुराज' लाएंगे पीके! आखिरकार कर दिया ऐलान
Advertisement
trendingNow12456566

अभी तो पार्टी शुरू हुई है...! बिहार में ‘जन सुराज' लाएंगे पीके! आखिरकार कर दिया ऐलान

Jan Suraj Party: प्रशांत किशोर ने चंपारण से राज्य की तीन हजार किलोमीटर से अधिक लंबी पदयात्रा शुरू करने के ठीक दो साल बाद इस पार्टी का गठन किया. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य लोगों को प्रदेश में एक नया राजनीतिक विकल्प देना है.

अभी तो पार्टी शुरू हुई है...! बिहार में ‘जन सुराज' लाएंगे पीके! आखिरकार कर दिया ऐलान

Prashant Kishor: आखिरकार प्रशांत किशोर ने सक्रिय राजनीति करने का फैसला ले लिया है. चुनाव रणनीतिकार से नेता बने बने प्रशांत किशोर ने बुधवार को ‘जन सुराज पार्टी’ के नाम से अपना राजनीतिक दल लॉन्च कर दिया है. प्रशांत की तरफ से यह एक बहुप्रतीक्षित कदम है जिसके जरिए वह बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में बड़ा बदलाव लाने की उम्मीद कर रहे हैं. इसके साथ ही पीके ने अपने राजनीतिक दल के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के नाम की घोषणा कर दी है. 

प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी की घोषणा की

असल में बिहार की राजधानी पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी की घोषणा की है. किशोर ने भारतीय विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी मनोज भारती को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. मनोज मधुबनी के हैं. पीके ने कहा कि भारती मार्च तक इस पद पर रहेंगे. मार्च में पार्टी के संगठनात्मक चुनाव होंगे. 

पदयात्रा शुरू करने के ठीक दो साल बाद 

इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, राजनयिक से नेता बने पवन वर्मा और पूर्व सांसद मोनाजिर हसन सहित कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थीं. किशोर ने चंपारण से राज्य की तीन हजार किलोमीटर से अधिक लंबी पदयात्रा शुरू करने के ठीक दो साल बाद इस पार्टी का गठन किया, जिसका उद्देश्य लोगों को प्रदेश में एक नया राजनीतिक विकल्प देकर उन्हें संगठित करना है. चंपारण से ही महात्मा गांधी ने देश में पहला सत्याग्रह शुरू किया था.

राजनीतिक परामर्श देने का काम छोड़ दिया

पार्टी के नाम की घोषणा के बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज अभियान का उद्देश्य बिहार के लोगों को यह समझाना है कि उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगार के अवसर नहीं मिल पाए हैं क्योंकि उन्होंने कभी इन मुद्दों पर वोट नहीं दिया. हमारा शायद कुछ लोग मजाक उड़ाएं और कहें कि हम पलायन रोकने जैसे वादे कैसे पूरे करेंगे. लेकिन हमारे पास एक खाका है. किशोर ने कुछ साल पहले राजनीतिक परामर्श देने का काम छोड़ दिया. उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए हमें चार लाख करोड़ रुपये से अधिक की जरूरत होगी. हम शराबबंदी कानून को खत्म करके पैसे जुटाएंगे.

सत्ता में आते ही एक घंटे के अंदर शराबबंदी खत्म

पीके ने कहा कि शराबबंदी के कारण हर साल 20000 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है. मैं फिर से कहता हूं कि जन सुराज के सत्ता में आते ही एक घंटे के अंदर शराबबंदी खत्म कर दी जाएगी. बता दें कि प्रशांत किशोर अपने पूर्व मार्गदर्शक और मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस कदम के कटु आलोचक कहे जाते हैं. उन्होंने कहा कि हमें विशेष दर्जे के खोखले नारे नहीं चाहिए. लेकिन हम बैंकों को बाध्य करेंगे कि वे राज्य की जनता द्वारा जमा की गई बचत के अनुपात में राज्य को पूंजी उपलब्ध कराएं. agency input

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news