PM Modi News: नवरात्रि में नौ दिन तक व्रत रखेंगे PM मोदी, एनर्जी के लिए खाई ये चीज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2456747

PM Modi News: नवरात्रि में नौ दिन तक व्रत रखेंगे PM मोदी, एनर्जी के लिए खाई ये चीज

PM Modi News: पीएम मोदी ने व्यक्त किया कि हिंदू संस्कृति में भक्ति के समय, नवरात्रि उत्सव से ठीक पहले उपहार प्राप्त करना विशेष रूप से खास होता है. उन्होंने कहा कि नवरात्रि के इन 9 दिनों मैं उपवास करता हूं. एक तरह से, आपका चूरमा मेरे उपवास से पहले मेरा मुख्य भोजन बन गया है.

PM Modi News: नवरात्रि में नौ दिन तक व्रत रखेंगे PM मोदी, एनर्जी के लिए खाई ये चीज

Delhi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारत के प्रसिद्ध भाला फेंक खिलाड़ी और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी को पत्र लिखा. पत्र में पीएम मोदी ने सरोज देवी को भारतीय उत्सव के मौसम से पहले 'चूरमा' भेजने के लिए धन्यवाद दिया. 

चूरमा खाकर आई पीएम मोदी को अपनी मां की याद 
पीएम मोदी ने सरोज देवी सम्मानजनक अभिवादन किया और और उम्मीद जताई कि नीरज की मां 'स्वस्थ, सुरक्षित और खुश' हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि सरोज देवी का 'चूरमा' चखकर उन्हें अपनी मां की याद आ गई. 

चूरमा खाकर खुद को पत्र लिखने से नहीं रोक पाए पीएम मोदी
पीएम ने पत्र में लिखा कि मुझे आशा है कि आप स्वस्थ, सुरक्षित और खुश हैं. कल, जमैका के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के अवसर पर आयोजित भोज में, मुझे नीरज से मिलने का अवसर मिला. हमारी चर्चा के दौरान मेरी खुशी तब बढ़ गई जब उन्होंने मुझे आपका बनाया स्वादिष्ट चूरमा दिया. आज यह चूरमा खाने के बाद, मैं खुद को आपको लिखने से नहीं रोक सका. नीरज अक्सर मुझसे इस चूरमे के बारे में बात करते हैं, लेकिन आज इसे चखने के बाद भावुक हो गया. यह उपहार, आपके असीम प्यार और गर्मजोशी से भरा हुआ है, मुझे मेरी मां की याद आ गई.

ये भी पढ़ें: Navratri के नौ दिन मां दुर्गा के इन 9 रूपों की होती है पूजा, जानें नाम और खासियत

नवरात्रि के 9 दिन तक पीएम रखेंगे उपवास 
पीएम मोदी ने व्यक्त किया कि हिंदू संस्कृति में भक्ति के समय, नवरात्रि उत्सव से ठीक पहले उपहार प्राप्त करना विशेष रूप से खास होता है. उन्होंने कहा कि नवरात्रि के इन 9 दिनों मैं उपवास करता हूं. एक तरह से, आपका चूरमा मेरे उपवास से पहले मेरा मुख्य भोजन बन गया है. जिस तरह आपके द्वारा बनाया गया भोजन नीरज को देश के लिए पदक जीतने की ऊर्जा देता है. उसी तरह यह चूरमा अगले 9 दिनों तक मुझे देश की सेवा करने की ताकत देगा. 

 पीएम ने पेरिस ओलंपिक के दौरान जताई थी चूरमा खाने की फरमाइश 
बता दें कि पेरिस ओलंपिक से पहले भारत के एथलीटों के साथ एक मुलाकात के दौरान मोदी ने मजाकिया अंदाज में नीरज से कहा था, मेरा चूरमा अभी तक आया नहीं. उस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री के अनुरोध से प्रेरित होकर सरोज देवी ने उनके लिए एक विशेष घर का बना चूरमा भेजने का संकल्प लिया था.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news