US Plane Crash Reason: सेना के एक हेलीकॉप्टर से अमेरिकन एयरलाइंस के विमान की टक्कर होने से सवार सभी 67 लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना को अमेरिका के पिछले 25 साल के इतिहास का सबसे भीषण विमान हादसा माना जा रहा है. विमान हादसे के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बयान जारी किया है और इस हादसे के लिए पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और जो बाइडेन को जिम्मेदार ठहराया है. ट्रंप ने कहा कि ओबामा और बाइडेन की वजह से अमेरिका के एयर सेफ्टी स्टैंडर्ड में गिरावट आई है, जिस वजह से यह हादसा हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओबामा-बाइडेन पर ट्रंप ने लगाए गंभीर आरोप


अमेरिकी सेना के हेलिकॉप्टर और अमेरिकन एयरलाइंस के यात्री जेट के बीच हवा में हुई टक्कर के बाद अपने आधिकारिक ब्रीफिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'मैं सुरक्षा को हमेशा सबसे पहले रखता हूं, जबकि ओबामा, बाइडेन और डेमोक्रेट्स नीति को पहले रखा. उन्हीं की नीतियों की वजह से यह हादसा हुआ है. उन्होंने वास्तव में एक निर्देश जारी किया: 'बहुत अधिक श्वेत' हम सिस्टम में ऐसे लोगों को चाहते हैं, जो सक्षम हों.'


मारे गए लोगों के लिए ट्रंप ने रखा मौन


डोनाल्ड ट्रंप (Donlad Trump ने व्हाइट हाउस से समाचार ब्रीफिंग की शुरुआत वॉशिंगटन विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों और उनके परिवारों के सम्मान में एक मिनट का मौन रखकर की. राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी कहा कि वह एक कार्यवाहक संघीय विमानन प्रशासन प्रशासक, क्रिस रोशेल्यू को नियुक्त कर रहे हैं. यह कदम अमेरिकन एयरलाइंस के क्षेत्रीय यात्री जेट के अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकराने और रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास पोटोमैक नदी में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उठाया गया है.


हादसा ऐसा कि विमान के हो गए तीन टुकड़े, नहीं बची एक की भी जान; 8 Photos में देखें भयावहता


कोई भी जीवित नहीं बचा, विमान हादसे में सभी लोग मारे गए


अमेरिकी एयरलाइंस के एक विमान में सवार सभी 64 लोगों के मारे जाने की आशंका है, जो सेना के एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया था. अमेरिकन एयरलाइंस ने पुष्टि की है कि विमान में 60 यात्री और क्रू मेंबर के चार सदस्य सवार थे. अमेरिकी अधिकारी ने यह भी बताया कि प्रशिक्षण उड़ान पर निकले हेलीकॉप्टर में तीन सैनिक सवार थे, जिनके भी मारे जाने की आशंका है.


अमेरिका में 25 साल में सबसे बड़ा विमान हादसा


यदि विमान में सवार सभी लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो जाती है तो यह 12 नवंबर 2001 के बाद से सबसे घातक अमेरिकी विमान दुर्घटना होगी. उस समय अमेरिकन एयरलाइंस का एक विमान कैनेडी हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद न्यूयॉर्क के बेले हार्बर के आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसमें सवार सभी 260 लोग मारे गए थे.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)