Ghaziabad LED TV Blast: गाजियाबाद में LED TV बना `बम`, फटने से एक की मौत और दो घायल
Ghaziabad News: घटना मंगलवार दोपहर 2 बजे की है. परिवार के सदस्य टीवी देख रहे थे. टीवी में जब धमाका हुआ तब तीन लोग घायल हो गए. 17 वर्षीय ओमिंद्र, 50 वर्षीय उसकी मां ओमवती और 16 वर्षीय करण इस घटना में घायल हो गए थे. इन्हें इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ओमिंद्र की मौत हो गई.
Ghaziabad LED TV Blast: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एलईडी टीवी फटने से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. ये घटना हर्ष विहार की है. मृतक का नाम ओमिंद्र है और वह 17 साल का था. ये मामला हैरान करने वाला है, क्योंकि अब तक अमूमन फोन में धमाके की खबर आती थी.
ये है पूरा मामला
ये घटना मंगलवार दोपहर 2 बजे घटी. परिवार के सदस्य टीवी देख रहे थे, उसी दौरान टीवी में धमाका हुआ. घटना में तीन लोग घायल हो गए. 17 वर्षीय ओमिंद्र, 50 वर्षीय उसकी मां ओमवती और 16 वर्षीय करण इस घटना में घायल हो गए थे. इन्हें इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ओमिंद्र की मौत हो गई. ओमवती और करण की हालत स्थिर बताई जा रही है.
टीवी फटने के बाद जोरदार धमाका हुआ और कमरे को भी नुकसान पहुंचा है. घर की छत से लेकर दीवार तक डैमेज हो गए. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. घर के अंदर से ब्लास्ट की आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर निकल आए. खिड़कियों से धुआं आता देखकर लोग अंदर जाने से सहम गए. फिर कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और अंदर घुसे. कमरा पूरी तरह से धुएं से भरा हुआ था. जलने की बदबू आ रही थी.
घर के अंदर मौजूद लोग मदद मांग रहे थे. इसके बाद कुछ लोग किसी तरह सभी घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे. इस बीच पुलिस को सूचना दी गई.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर