लखनऊ: कोरोना के घटते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश से राहत की खबर आई है. सूबे के सभी 75 जिलों में अब कोरोना कर्फ्यू को खत्म करने का ऐलान हुआ है. बुधवार से पूरे प्रदेश में सिर्फ नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.


नाइट कर्फ्यू रहेगा लागू


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि बुधवार नौ जून से पूरे प्रदेश के सभी 75 जिलों में केवल शाम सात से सुबह सात बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के सभी जिले कोरोना कर्फ्यू से बाहर हो गये हैं.


उन्होंने बताया कि यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया. सहगल ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मामले कम हुये हैं और अब प्रदेश में कुल 14 हजार लोगों का इलाज चल रहा है.


सभी जिलों में 600 से कम केस


सहगल ने बताया कि प्रदेश में अब 14 हजार से भी कम कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है और सभी 75 जिलों में 600 से कम केस हैं. इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 797 नए मामले ही दर्ज हुए हैं.


ये भी पढ़ें: वैक्सीन लेने के बाद भी नहीं बनी एंटीबॉडी, अस्पताल से आई चौंकने वाली स्टडी


इससे पहले चार जिलों को छोड़कर पूरे प्रदेश से कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया गया था. इन चार जिलों में राजधानी लखनऊ समेत मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर शामिल थे.


VIDEO-