Uttarakhand Board Results 2021: उत्तराखंड बोर्ड ने घोषित किए 10वीं और 12वीं के नतीजे, ऐसा रहा परीक्षा परिणाम
Uttarakhand Class 10th, 12th Exams 2021: प्रदेश के सभी छात्र और छात्राएं अपना यूके बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2021 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं.
देहरादून: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने 10वी और 12वी के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिए हैं. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने इन परीक्षाओं के नतीजे घोषित किये. इस बार बिना परीक्षा लिए ही घोषित किये गए हैं. इस बार हाइस्कूल का रिजल्ट 99.09% रहा. जिसमें छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.33 और छात्राओं का 98.86 फीसदी रहा. जबकि इंटर में 99.56 प्रतिशत रिजल्ट रहा. जिसमे छत्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.40 और छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.71 रहा. हाईस्कूल में जहां छात्र छात्राओं से आगे रहे, वहीं इंटर में छात्राएं छात्रों से आगे रही.
यूं चेक करें नतीजे
छात्र-छात्राएं अपना यूके बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2021 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर चेक कर सकते हैं. वहीं उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट accounts.digitallocker.gov.in/signup पर क्लिक करें. इसके बाद आधार कार्ड के अनुसार अपना नाम दर्ज करें. आधार कार्ड के अनुसार अपनी जन्मतिथि दर्ज करें. अपना मोबाइल संख्या दर्ज करे. 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन सेट करने के बाद अपनी ईमेल आईडी दर्ज करें. अपना आधार नंबर दर्ज करें और इस तरह विवरण जमा करके अपना नतीजा जान सकते हैं.
VIDEO
ये भी पढ़ें- PM Narendra Modi का ट्रेनी IPS अफसरों से संवाद, कहा- युवा लीडरशिप देश को बढ़ाएगी आगे
आपको बता दें कि उत्तराखण्ड बोर्ड से वर्तमान शैक्षणिक वर्ष 2020-21 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए इंटरमीडिएट के 1,22,198 छात्र-छात्राओं और हाई स्कूल के 1,48,350 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था.
LIVE TV